ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अयोध्या में बाहरी लोगों को जमीन बेची गई, अरबों रुपये का घोटाला हुआ, अखिलेश यादव का आरोप

लखनऊ, 10 जुलाई (भाषा) Ayodhya Land: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में बाहरी लोगों को जमीन बेचे जाने को लेकर बुधवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि वहां...
Advertisement

लखनऊ, 10 जुलाई (भाषा)

Ayodhya Land: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में बाहरी लोगों को जमीन बेचे जाने को लेकर बुधवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि वहां अरबों रुपये का भूमि घोटाला हुआ है।

Advertisement

उन्होंने इन भूमि सौदों की गहन जांच और समीक्षा की मांग की। यादव ने यह टिप्पणी मीडिया में प्रकाशित एक समाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए की।

उन्होंने 'एक्स' पर लिखा,''जैसे-जैसे अयोध्या की जमीन के सौदों का भंडाफोड़ हो रहा है, उससे ये सच सामने आ रहा है कि भाजपा राज में अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफ़ा कमाने के लिए बड़े स्तर पर जमीन की खरीद-फरोख्त की है। भाजपा सरकार द्वारा पिछले 7 सालों से सर्किल रेट न बढ़ाना, स्थानीय लोगों के ख़िलाफ़ एक आर्थिक षड्यंत्र है। इसकी वजह से अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए हैं। यहां आस्थावानों ने नहीं बल्कि भू-माफियाओं ने जमीनें ख़रीदी हैं।''

यादव ने कहा,''इन सबसे अयोध्या-फैजाबाद और आसपास के क्षेत्र में रहनेवालों को कोई भी लाभ नहीं मिला। गरीबों और किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन लेना, एक तरह से जमीन हड़पना है। हम अयोध्या में तथाकथित विकास के नाम पर हुई ‘धांधली' और भूमि सौदों की गहन जांच व समीक्षा की मांग करते हैं।''

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavAyodhya land priceAyodhya land scamHindi NewsUttar Pradesh Newsअखिलेश यादवअयोध्या जमीन के दामअयोध्या जमीन घोटालाउत्तर प्रदेश समाचारहिंदी समाचार

Related News