ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Land-for-job scam: अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके पुत्र, पुत्री को तलब किया

Land-for-job scam: मामला जबलपुर स्थित भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य मंडल में की गईं समूह ‘डी' नियुक्तियों से संबंधित है
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा)

Land-for-job scam: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन ‘‘घोटाले'' के संबंध में तलब किया। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को भी तलब किया।

Advertisement

न्यायाधीश ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष तेजस्वी यादव को नया समन जारी किया। आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य मंडल में की गईं समूह ‘डी' नियुक्तियों से संबंधित है।

अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में प्रसाद के कार्यकाल के दौरान 2004 और 2009 के बीच राजद सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों को उपहार के रूप में या उनके नाम पर भूखंड हस्तांतरित करने के बदले ये नियुक्तियां की गईं।

प्रसाद, उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ 18 मई, 2022 को एक मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian PoliticsLalu Prasad YadavLand in exchange for job scamTej Pratap Yadavतेज प्रताप यादवनौकरी के बदले जमीन घोटालाभारतीय राजनीतिलालू प्रसाद यादवहिंदी समाचार