मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Lalu Yadav Health : दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए लालू यादव, पीठ और हाथ पर हुए घाव; डॉक्टरों की टीम रख रही नजर

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं
Advertisement

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (भाषा)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बुधवार को इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर' की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। कुछ समय के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर इलाज के लिए यहां स्थित एम्स लाया गया। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं। उन्हें दिल्ली में ऑपरेशन के जरिए उपचार होने की उम्मीद है। लालू जी दोपहर दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे। मेरी मां राबड़ी देवी उनके साथ थीं।

अचानक रक्तचाप में गिरावट देखी गई, जिसके बाद हम उन्हें पारस अस्पताल ले गए। पटना में प्रसाद का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले प्रकाश सिन्हा ने कहा कि उन्हें आपातकालीन वार्ड में रखा गया, जहां अंतःशिरा चिकित्सा के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। वह जानना चाहते थे कि क्या उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है। हमने उन्हें जाने के लिए कहा। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता साहसी व्यक्ति हैं।

उन्होंने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना। हालांकि, युवा नेता तेजस्वी यादव ने माना कि परिवार उनके बारे में चिंतित है, जो कई वर्षों से मधुमेह से पीड़ित हैं और उनका हृदय का ऑपरेशन तथा किडनी प्रतिरोपण भी हो चुका है। प्रसाद को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया था और स्वास्थ्य कारणों से वह कई वर्षों से जमानत पर बाहर हैं।

Advertisement
Tags :
All India Institute of Medical SciencesDainik Tribune newsformer Chief Minister Lalu PrasadHindi Newslatest newsRashtriya Janata DalRJD leader Tejashwi Yadavदैनिक ट्रिब्यून न्यूहिंदी न्यूज
Show comments