ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Lalu Prasad Yadav : 'आंख सेंकने जा रहे हैं...लालू की टिप्पणी पर बिफरी JDU की महिला इकाई, प्रदर्शन कर की ये मांग

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के खिलाफ की विवादास्पद टिप्पणी
Advertisement

पटना, 11 दिसंबर (भाषा)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के एक दिन बाद जनता दल (यूनाइटेड) की महिला इकाई की नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक विरोध मार्च निकाला और बिना शर्त माफी की मांग की।

Advertisement

पटना के वीरचंद पटेल रोड पर स्थित जद(यू) कार्यालय से शुरू हुआ विरोध मार्च आयकर चौराहे के पास समाप्त हुआ। विरोध मार्च के दौरान बैनर और तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने लालू के खिलाफ नारे लगाए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से प्रस्तावित राज्यव्यापी महिला संवाद यात्रा के बारे में पूछे जाने पर मंगलवार को राजद सुप्रीमो यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘‘अच्छा है जा रहे हैं तो... नैन (आंख) सेकने जा रहे हैं।''

यादव को बताया गया कि नीतीश दावा कर रहे हैं कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 225 सीट जीतेगा, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘पहले आंख सेकें न अपना, जा रहे हैं आंख सेकने।'' उन्होंने दावा किया कि राजद के नेतृत्व वाला विपक्षी दलों का महागठबंधन 2025 में राज्य में सरकार बनाएगा। जद(यू) की महिला इकाई की नेता ममता शर्मा ने कहा, “लालू जी ने हमारे सीएम के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करके महिलाओं का अपमान किया है।

सम्मानित नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य में राजग सरकार ने महिलाओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किया है। 7 बेटियों के पिता लालू जी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करके महिलाओं का अपमान किया है। हम इस मुद्दे पर राजद सुप्रीमो से बिना शर्त माफी की मांग करते हैं। कुमार अपनी सरकार के सात-संकल्प कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करने और महिलाओं के साथ बातचीत के माध्यम से लोगों की नब्ज टटोलने के लिए 15 दिसंबर से राज्यव्यापी 'महिला संवाद यात्रा' पर रवाना होंगे।

Advertisement
Tags :
Bihar News. Patna NewsBihar PoliticsChief Minister Nitish KumarDainik Tribune newsHindi NewsLalu Prasadlatest newsMahila Samvad YatraRashtriya Janata Dalनीतीश कुमारलालू यादव