मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लालू ने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से किया निष्कासित

पटना, 25 मई (एजेंसी)राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी...
तेजप्रताप यादव।
Advertisement
पटना, 25 मई (एजेंसी)राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

Advertisement

यह कदम तेजप्रताप द्वारा फेसबुक पर यह कहने के एक दिन बाद उठाया गया कि वह एक युवती के साथ ‘रिश्ते में’ हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया था कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था। तेजप्रताप ने शनिवार रात को ‘एक्स’ पर कहा, ‘मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को बदनाम किया जा रहा है।’

इस बीच, सोशल मीडिया पर लोगों ने तेजप्रताप (37) को उनके शादीशुदा होने की बात याद दिलाई, जो 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी। तेजप्रताप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी। हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया था कि पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है।

Advertisement