मेवाड़ के पूर्व राजघराने के ‘मुखिया’ बने लक्ष्यराज सिंह
जयपुर, 2 अप्रैल (एजेंसी)
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह को बुधवार को उनके कुलगुरु डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने ‘गद्दी’ पर बिठाया। उदयपुर के सिटी पैलेस में मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच यह भव्य अनुष्ठान संपन्न हुआ। इसके बाद सिंह ने अपने कुलगुरु समेत सभी संतों-महात्माओं का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम सिटी पैलेस के नौ चौकी महल के राय आंगन में हुआ, जहां लक्ष्यराज सहित सभी लोग सफेद धवल वस्त्र पहनकर आए थे। गद्दी (सिंहासन) की पूजा कर उस पर विराजमान होने के बाद लक्ष्यराज ने श्री एकलिंग नाथ जी को पुष्प अर्पित कर धोक लगाई। उन्होंने धूणी दर्शन व अश्व पूजन सहित अन्य परंपराएं भी निभाईं और एकलिंगजी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस अवसर पर यज्ञ भी हुआ। इस अवसर पर प्रांगण शाही शुभचिंतकों, गणमान्य व्यक्तियों व अन्य हस्तियों से भरा हुआ था।
नवंबर में हुआ था समानांतर राज्याभिषेक
कुछ महीने पहले ही नवंबर 2024 में चित्तौड़गढ़ किले में ‘समानांतर राज्याभिषेक’ हुआ था। लक्ष्यराज के चचेरे भाई और भाजपा विधायक विश्वराज सिंह को मेवाड़ का 77वां ‘महाराणा’ घोषित किया गया, जिससे इस पूर्व राजपरिवार की विरासत के ‘असली’ उत्तराधिकारी को लेकर कड़वाहट पैदा हो गई। विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों को उदयपुर के सिटी पैलेस में प्रवेश से वंचित कर दिया गया तो हालात तनावपूर्ण हो गए।