मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लद्दाख पर्वतीय विकास परिषद चुनाव परिणाम धारा 370 निरस्त करने के खिलाफ जनमत संग्रह

कारगिल (लद्दाख), 9 अक्तूबर (एजेंसी) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस गठबंधन ने सोमवार को एलएएचडीसी-कारगिल चुनाव के नतीजों को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को विभाजित करने के केंद्र के फैसले के खिलाफ एक ‘जनमत संग्रह’ करार दिया।...
Advertisement

कारगिल (लद्दाख), 9 अक्तूबर (एजेंसी)

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस गठबंधन ने सोमवार को एलएएचडीसी-कारगिल चुनाव के नतीजों को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को विभाजित करने के केंद्र के फैसले के खिलाफ एक ‘जनमत संग्रह’ करार दिया। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी)-कारगिल चुनाव में कुल 26 सीट में से नेकां और कांग्रेस ने मिलकर 22 सीट जीत लीं। चुनाव परिणाम रविवार को घोषित किये गये थे। 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह पहला चुनाव था। कारगिल के नेकां जिलाध्यक्ष हनीफा जान ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से एक जनमत संग्रह है, कारगिल के लोगों ने इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ी। हमारी पहली मांग लद्दाख में लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली है। यह सरकार पर निर्भर है कि वे ऐसा कैसे करेंगे। क्या वे लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे? यदि वे ऐसा नहीं कर सकते, तो हमारी पूर्व स्थिति (जम्मू-कश्मीर के साथ) बहाल करें।’ जान ने कहा कि करगिल के लोग उपराज्यपाल के प्रशासन के तहत नौकराशाही की गुलामी से मुक्त होना चाहते हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments