मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एलएसी विवाद चीन ने अरुणाचल में दो जगह मांगा गश्त का अधिकार

अजय बनर्जी/ट्रिन्यू नयी दिल्ली, 27 सितंबर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विवाद सुलझाने को चार वर्षों से चल रही बातचीत के बीच चीनी वार्ताकारों ने नयी दिल्ली को सुझाव दिया है कि चीन को अरुणाचल प्रदेश में दो संवेदनशील क्षेत्रों...
Advertisement

अजय बनर्जी/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 27 सितंबर

Advertisement

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विवाद सुलझाने को चार वर्षों से चल रही बातचीत के बीच चीनी वार्ताकारों ने नयी दिल्ली को सुझाव दिया है कि चीन को अरुणाचल प्रदेश में दो संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करने की अनुमति दी जानी चाहिए। ये दोनों स्थान दशकों से भारत के नियंत्रण में हैं। पहला स्थान पश्चिमी अरुणाचल में तवांग के उत्तर-पूर्व में यांग्त्से क्षेत्र में है, जहां दिसंबर 2022 में दोनों पक्षों के बीच घातक झड़प हुई थी। दूसरा सुबनसिरी नदी की घाटी के साथ है। हाल ही में चीन ने यह मांग पूर्वी 21वें दौर की सैन्य वार्ता के दौरान की। नाम न बताने की शर्त पर ‘ट्रिब्यून’ से सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीनी मांगें अनुचित और तर्कहीन हैं। दूसरी ओर, पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले दिनों अमेरिका में पहली बार स्वीकारा कि एलएसी पर भारत-चीन विवाद का एक हिस्सा गश्त वाले क्षेत्रों तक पहुंच से जुड़ा है।

Advertisement
Show comments