मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्रमिक संगठनों की देशभर में हड़ताल आज, बीएमएस हुआ अलग

नयी दिल्ली, 8 जुलाई (एजेंसी) केंद्रीय 10 श्रमिक संगठनों और उनके सहयोगी महासंघों के मंच ने नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल आहूत की है। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने कहा कि...

नयी दिल्ली, 8 जुलाई (एजेंसी)

केंद्रीय 10 श्रमिक संगठनों और उनके सहयोगी महासंघों के मंच ने नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल आहूत की है। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने कहा कि वह इसमें भाग नहीं लेगा। गौर हो कि श्रमिक संघों के मंच ने श्रम संहिताओं समेत अपनी 17 सूत्री मांगपत्र पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को आम हड़ताल का आह्वान किया है। उनकी मांगों में निश्चित अवधि की नौकरी वापस लेना और अग्निपथ योजना को खत्म करना, आठ घंटे का कार्यदिवस, गैर-अंशदायी पुरानी पेंशन योजना की बहाली और ईपीएफओ ग्राहकों के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन 9,000 रुपये करना आदि शामिल हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन, आशा किरण आदि योजनाओं से संबद्ध कर्मियों को श्रमिक का दर्जा देने तथा उन्हें ईएसआईसी कवरेज देने के लिए भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू करने की भी मांग की है।