Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्रमिक संगठनों की देशभर में हड़ताल आज, बीएमएस हुआ अलग

नयी दिल्ली, 8 जुलाई (एजेंसी) केंद्रीय 10 श्रमिक संगठनों और उनके सहयोगी महासंघों के मंच ने नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल आहूत की है। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने कहा कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

केंद्रीय 10 श्रमिक संगठनों और उनके सहयोगी महासंघों के मंच ने नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल आहूत की है। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने कहा कि वह इसमें भाग नहीं लेगा। गौर हो कि श्रमिक संघों के मंच ने श्रम संहिताओं समेत अपनी 17 सूत्री मांगपत्र पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को आम हड़ताल का आह्वान किया है। उनकी मांगों में निश्चित अवधि की नौकरी वापस लेना और अग्निपथ योजना को खत्म करना, आठ घंटे का कार्यदिवस, गैर-अंशदायी पुरानी पेंशन योजना की बहाली और ईपीएफओ ग्राहकों के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन 9,000 रुपये करना आदि शामिल हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन, आशा किरण आदि योजनाओं से संबद्ध कर्मियों को श्रमिक का दर्जा देने तथा उन्हें ईएसआईसी कवरेज देने के लिए भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू करने की भी मांग की है।

Advertisement
×