फास्टैग के लिए केवाईसी की समय सीमा एक महीना बढ़ेगी
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसी) राजमार्गों का प्रबंधन करने वाला निकाय एनएचएआई फास्टैग के लिए केवाईसी अनुपालन की समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ाएगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 15 जनवरी को भारतीय...
Advertisement
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसी)
राजमार्गों का प्रबंधन करने वाला निकाय एनएचएआई फास्टैग के लिए केवाईसी अनुपालन की समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ाएगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 15 जनवरी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कहा था कि बैंक अधूरे केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी, 2024 के बाद निष्क्रिय कर देंगे, भले ही उनमें वैध राशि मौजूद हो। एक अधिकारी ने कहा, ‘1.27 करोड़ में से केवल सात लाख मल्टीपल फास्टैग बंद किए गए हैं। इसलिए, हम इस समय सीमा को एक महीने और बढ़ा रहे हैं।’ एनएचएआई ने इससे पहले कहा था कि खाते में राशि होने के बावजूद अधूरे केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद निष्िक्रय कर दिए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
×