मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kurla Bus Accident : नौकरी का पहला दिन बना आखिरी...पिता को भी नहीं था अंदाजा बेटी से अब नहीं हो पाएगी बात

कुर्ला इलाके में हुए सड़क हादसे ने सभी को झकझोर रख दिया
Advertisement

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा)

Kurla Bus Accident : मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात हुए सड़क हादसे ने सभी को झकझोर के रख दिया है। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 42 अन्य घायल हैं। वहीं मृतकों में 20 वर्षीय आफरीन शाह भी शामिल हैं, जो कल ही अपनी नई नौकरी के पहले दिन घर से निकलीं थी।

Advertisement

आफरीन निकलीं तो उनके पिता अब्दुल सलीम शाह को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अब वह बेटी को दोबारा नहीं देख पाएंगे। करियर की शुरुआत के पहले ही दिन ये हादसा हो गया। अब्दुल सलीम शाह ने अपनी बेटी से आखिरी बार तब बात की थी जब वह ऑटो रिक्शा ढूंढ रही थीं। पिता ने आफरीन को कहा था कि वह हाईवे की तरफ चलकर ऑटो रिक्शा ले लें।

बता दें कि,  पुलिस ने मंगलवार को यह दावा किया है कि कुर्ला इलाके में सात लोगों को कुचलने वाली बेस्ट बस के चालक को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चलाने का कोई अनुभव नहीं था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। चालक ने कथित तौर पर बताया कि उसने इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए केवल दस दिन का प्रशिक्षण लिया था।

Advertisement
Tags :
Accident NewsBEST bus crashDainik Tribune newsElectric VehicleHindi NewsKurla Bus Accidentlatest newsMumbai AccidentMumbai BEST bus crashMumbai newsकुर्ला बस हादसाकुर्ला हादसा