कुर्द चरमपंथियों की तुर्किये में संघर्ष विराम की घोषणा
इस्तांबुल (एजेंसी) : तुर्किये में विद्रोही कुर्द चरमपंथियों ने शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा की। इसे राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन की सरकार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुर्द चरमपंथियों का यह विद्रोह 40 वर्ष से जारी...
Advertisement
इस्तांबुल (एजेंसी) : तुर्किये में विद्रोही कुर्द चरमपंथियों ने शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा की। इसे राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन की सरकार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुर्द चरमपंथियों का यह विद्रोह 40 वर्ष से जारी था। जेल में बंद चरमपंथी नेता ने दो दिन पहले ही समूह से हथियार डालने का आह्वान किया था। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके की यह घोषणा क्षेत्र में व्यापक परिवर्तनों की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें पड़ोसी देश सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ किए जाने के बाद नयी सरकार का गठन, लेबनान में हिजबुल्ला चरमपंथी आंदोलन का कमजोर पड़ना और गाजा में इस्राइल-हमास युद्ध शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement