मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kunal Kamra Row : टी-सीरीज नेकामरा का नया वीडियो किया ब्लॉक, गुस्साए कॉमेडियन ने कहा - पिट्ठू बनना बंद करो...

कुणाल कामरा ने 'नया भारत' वीडियो को यूट्यूब पर ब्लॉक किये जाने के बाद टी-सीरीज की आलोचना की
कुणाल कामरा
Advertisement

नई दिल्ली, 27 मार्च (भाषा)

Kunal Kamra Row : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉलीवुड स्टूडियो टी-सीरीज की बुधवार को आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल ‘‘नया भारत'' के लिए यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन के लिए आपत्ति दर्ज करायी गई है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधे जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

Advertisement

कामरा ने बुधवार को कॉमेडी स्पेशल से एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी नीतियों की आलोचना करने के लिए ‘‘मिस्टर इंडिया'' से ‘‘हवा हवाई'' की पैरोडी की। अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माये गए "मिस्टर इंडिया" के गाने टी-सीरीज लेबल के हैं।

कामरा ने यूट्यूब पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि उनका नया वीडियो ‘‘नया भारत'' कॉपीराइट प्रतिबंध के कारण ब्लॉक कर दिया गया है और इसलिए दर्शकों को दिखायी नहीं दे रहा है। कॉपीराइट दावों के कारण, वीडियो से राजस्व भी नहीं मिल पाएगा।

कॉमेडियन कामरा (36) ने कहा, ‘‘हैलो टी-सीरीज, पिट्ठू बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गीत के बोल या मूल वाद्य का उपयोग नहीं किया है। यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गीत/नृत्य वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर कृपया इस पर ध्यान दें।''

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में प्रत्येक एकाधिकार, माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाये जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड करें। आपकी जानकारी के लिए - टी-सीरीज, मैं तमिलनाडु में रहता हूं।'' टी-सीरीज के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘श्री कुणाल कामरा ने गाने में अंतर्निहित ‘म्युजिकल वर्क' के उपयोग के लिए कोई प्राधिकार या स्वीकृति नहीं ली है, इसलिए रचना अधिकारों के उल्लंघन के लिए सामग्री को ब्लॉक कर दिया गया है।''

‘म्युजिकल वर्क' किसी गीत की अंतर्निहित रचना को संदर्भित करता है, जिसमें राग, बोल आदि शामिल होते हैं। ‘‘नया भारत'' को यूट्यूब पर पर 67 लाख ‘व्यूज' मिले हैं। इसमें शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विभाजन सहित महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में भी चुटकुले बनाए गए हैं।

रविवार की रात शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का शो हुआ था, साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की थी जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है। कामरा ने कहा है कि वह वीडियो में की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEknath ShindeHindi NewsKunal KamraKunal Kamra Rowlatest newsMaharashtra NewsShinde vs Kamraएकनाथ शिंदेकुणाल कामरादैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाराष्ट्र समाचारशिंदे बनाम कामराहिंदी समाचार