ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kunal Kamra Dispute : कुणाल कामरा पर फैसला टला, समिति को रिपोर्ट के लिए मिली अगले सत्र की डेडलाइन

कुणाल कामरा पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समिति को मिला अगले सत्र के अंतिम दिन तक का समय
कुणाल कामरा
Advertisement

महाराष्ट्र विधान परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर विशेषाधिकार समिति को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ हास्य कलाकार कुणाल कामरा की टिप्पणी पर जांच रिपोर्ट को राज्य विधानमंडल के अगले सत्र की अंतिम तिथि तक प्रस्तुत करने की अनुमति दे दी।

विधान परिषद के सदस्य और समिति के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रसाद लाड ने सदन में प्रस्ताव पेश कर कामरा और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) प्रवक्ता सुषमा अंधारे पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सत्र के अंतिम दिन तक का समय मांगा। विधान परिषद के सदस्य और भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सत्तारूढ़ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर कामरा की टिप्पणी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया था।

Advertisement

नोटिस में जिक्र किया गया था कि कामरा के गीत में शिंदे के लिए अपमानजनक संदर्भ था। अंधारे ने कामरा का समर्थन करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जो विधानमंडल की अवमानना है। विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने जून में विशेषाधिकार हनन का नोटिस समिति को भेजा था। दोनों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन गलत पता होने के कारण नोटिस नहीं पहुंचा था।

मुंबई के खार इलाके स्थित ‘यूनिकॉन्टिनेंटल होटल' के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में प्रस्तुति के दौरान कामरा ने 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को तोड़ने के लिए शिंदे को ‘गद्दार' कहा था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है' के एक गाने को दोबारा अपने शब्दों में लिखा था और इसमें 2022 में शिवसेना को तोड़ने के लिए एकनाथ शिंदे के विद्रोह का वर्णन था। इस व्यंग्य से आहत होकर शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य लोगों ने मुंबई के उस होटल में तोड़फोड़ की, जहां कामरा ने प्रस्तुति दी थी। हिंसा से बेपरवाह कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

Advertisement
Tags :
Comedian Kunal KamraDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEknath ShindeHabitat studiosHindi NewsKunal KamraKunal Kamra controversyKunal Kamra Disputelatest newsMaharashtra NewsStand-up comedianएकनाथ शिंदेकुणाल कामराकुणाल कामरा विवादकॉमेडियन कुणाल कामरादैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाराष्ट्र समाचारहिंदी समाचार