ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kunal Kamra Controversy : पेशी में विफल रहने के बाद कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, यह पता लगाने की कोशिश

कामरा के माहिम स्थित घर पहुंची कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं
Advertisement

मुंबई, 31 मार्च (भाषा)

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में सोमवार को खार पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। इस बीच, पुलिस की एक टीम यह “पता” लगाने के लिए कामरा के माहिम स्थित घर पहुंची कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं।

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को आज खार पुलिस के समक्ष पेश होना था। उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है, जब उन्हें तलब किया गया था। खार पुलिस की एक टीम माहिम में कामरा के घर गई, जहां उनका परिवार रहता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं। चूंकि, वह पेश नहीं हुए, इसलिए आगे की कार्रवाई पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। कामरा को पेशी के लिए पहला नोटिस पिछले हफ्ते जारी किया गया था।

पुलिस ने सात दिन का समय देने का उनका अनुरोध ठुकरा दिया था। मद्रास हाईकोर्ट ने 28 मार्च को कामरा को इस शर्त पर अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी कि उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए मुचलका देना होगा। कामरा ने दलील दी थी कि वह 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले गए थे और तब से “सामान्यत: उसी राज्य (तमिलनाडु) के निवासी हैं” तथा उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका है।

पिछले हफ्ते नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) थाने में कामरा के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकी को खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर उनके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। कामरा ने शो में एक ‘पैरोडी' गाई थी, जिसमें शिवसेना में विभाजन के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया गया था। यह शो खार के एक होटल में स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को उक्त होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी।

Advertisement
Tags :
Comedian Kunal KamraDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEknath ShindeHabitat studiosHindi NewsKunal KamraKunal Kamra controversylatest newsMaharashtra NewsStand-up comedianएकनाथ शिंदेकुणाल कामराकुणाल कामरा विवादकॉमेडियन कुणाल कामरादैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाराष्ट्र समाचारहिंदी समाचार