ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kumari Selja Letter To CM : मुफ्त की रेवडियां बांटने के बजाए रोजगार उपलब्ध करवाए हरियाणा सरकार, कुमारी शैलजा ने लिखा सीएम को पत्र

ट्रेनों के समय में बदलाव को लेकर सांसद कुमारी शैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
Advertisement

सिरसा, 14 फरवरी (हप्र)

Kumari Selja Letter To CM : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा है कि अगर हरियाणा सरकार रोजगार की ओर ध्यान दे तो उसे मुफ्त की रेवड़ी बांटने की जरूरत नहीं है, सब कुछ मुफ्त दिया जाता रहा तो लोगों में काम करने की इच्छा नहीं होगी। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से इसे लेकर जो टिप्पणी की गई है वह स्वागत योग्य है।

Advertisement

रोजगार उपलब्ध करवाने की रखी मांग

मीडिया को जारी बयान में कुमारी शैलजा ने कहा है कि चुनाव के समय भाजपा लोगों रोजगार देने की बात करती है साथ ही मुफ्त की रेवडियां बांटनी शुरू कर देती है। मुफ्त वाली योजनाओं के चलते लोग काम नहीं करना चाहते। सरकार को सबसे पहले रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए, समाज का अगर कोई व्यक्ति बहुत ही कमजोर है तो उसकी मदद की जा सकती है। सरकार को ऐसी योजनाएं तैयार करनी चाहिए कि उसका सीधा लाभ पात्र व्यक्ति को मिले।

70 प्रतिशत लोग बीपीएल श्रेणी में आ गएः शैलजा

कुमारी शैलजा ने कहा कि चुनाव से पहले हरियाणा में 70 प्रतिशत लोग बीपीएल श्रेणी में आ गए यानि इन परिवारों को वे सारी सुविधाएं दी जा रही थी जो एक बीपीएल परिवार को मिलती है और इनमें अधिकतर परिवार ऐसे थे जो इस श्रेणी के लिए पात्र ही नहीं है। अब सरकार की ओर से आंकडे पेश किए गए कि एक माह में 23 हजार परिवार बीपीएल श्रेणी से निकलकर अमीर श्रेणी में शामिल हो गए, एक माह में ऐसा क्या हुआ कि 23 हजार परिवार अमीर हो गए। निर्धन परिवारों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सक्षम बनाया जा सकता है, ताकि वे भी देश के विकास में योगदान दे सकें।

करीब दो लाख पद खाली

कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकार के पास रोजगार है पर उसे बेरोजगारी दिखाई नहीं दे रही है, सरकारी विभागों में करीब दो लाख पद खाली पड़े है सरकार इन पदों पर नियुक्तियां कर युवाओं को रोजगार देकर उन्हें भटकने से रोक सकती है। बेरोजगारी अनेक समस्याएं पैदा करती है, रोजगार मिलेगा तो परिवारों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। हरियाणा सरकार को सबसे पहले रोजगार देने की ओर ध्यान देना होगा।

ट्रेनों के समय में बदलाव को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र

कुमारी शैलजा ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग है कि कालांवाली से सुबह सिरसा की ओर से जाने वाली दो ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन का समय आठ बजे किया जाए ताकि स्कूल, कालेज जाने वाले विद्यार्थियों और नौकरी पर जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पहले बठिंडा से चलकर दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस सुबह 7.40 पर कालांवाली पहुचंती थी, जिसका समय अब सुबह 5.40 कर दिया गया है।

इसी प्रकार श्री गंगानगर- मेरठ पहले सुबह 6.00 बजे कालांवाली आती थी जिसका समय अब 6.00 कर दिया गया है। इसके बाद कालांवाली से सिरसा की ओर जाने वाली ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे पहुंचती है। ऐसे में स्कूल, कालेज जाने वाले विद्यार्थियों खासकर लड़कियों और नौकरी व कामकाज पर जाने वाले लोगों को बसों के सहारे सिरसा आना-जाना पड़ता है, बसें काफी घूम कर जाती है और किराया भी ट्रेन की अपेक्षा दुगना है। ऐसे में विद्यार्थियों और आमजन की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सुबह आने वाली किसी एक ट्रेन का समय आठ बजे किया जाए।

Advertisement
Tags :
All India Congress CommitteeChaudhary Dalbir Singh StadiumCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMP Kumari SeljaMP Kumari Selja LetterSirsaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार