Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kullu Flood News : कुल्लू में आफत बनी बाढ़, नाले में बही कई गाड़ियां, घरों के अंदर आया पानी

Kullu Flood News : कुल्लू में आफत बनी बाढ़, नाले में बही कई गाड़ियां, घरों के अंदर आया पानी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिमाचल प्रदेश, 28 फरवरी

Kullu Flood News : हिमाचल प्रदेश में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने कुल्लू जिले में सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे अचानक बाढ़ आ गई है। बाढ़ आने से पूरे जिले में व्यापक नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण जलधाराएं उफान पर हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ है और कई इलाकों में पानी भर गया है।

Advertisement

सबसे ज्यादा प्रभावित जगहों में से एक शास्त्री नगर है, जहां पास के नाले से आए मलबे ने यातायात को अवरुद्ध कर दिया है। कई पार्क किए गए वाहन आंशिक रूप से कीचड़ में दब गए और पानी के तेज बहाव के कारण एक वाहन पलट गया। खोरी रोपा इलाके में पार्किंग स्थल जलमग्न हो गया, जिससे वाहन घुटनों तक पानी में फंस गए।

कुल्लू शहर के इनर अखाड़ा बाजार इलाके में भी पानी घरों के अंदर घुस गया है, जिससे निवासियों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस बीच, कल रात से कुल्लू और भुंतर शहरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से कट गई है, जिससे ठंड के बीच लोगों को असुविधा हो रही है।

बारिश जारी रहने के कारण कुल्लू, लाहौल और स्पीति जिलों के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है। बारिश और बर्फबारी के कारण दैनिक जीवन पर काफी असर पड़ा है। सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं और परिवहन सेवाएं बाधित हो गई हैं।

स्थानीय अधिकारी स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं लेकिन ऊंचे इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी राहत प्रयासों के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। कुल्लू के निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।

Advertisement
×