कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक का इस्तीफा
नयी दिल्ली, 2 सितंबर (एजेंसी) कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक एवं प्रवर्तक उदय कोटक ने बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।...
Advertisement
नयी दिल्ली, 2 सितंबर (एजेंसी)
कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक एवं प्रवर्तक उदय कोटक ने बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कोटक ने रिजर्व बैंक द्वारा तय समयसीमा से तीन महीने पहले इस्तीफा दिया। वह अब बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक बन गए हैं। उनके पास बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक सीईओ की जिम्मेदारी निभाएंगे। नियामक आदेश के अनुसार प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यकाल को 15 साल तक सीमित कर दिया गया था। बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में उदय को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने का फैसला किया था।
Advertisement
Advertisement
