मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोलकाता रेप-हत्या : प्रिंसिपल घोष और एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार

कोलकाता (एजेंसी) चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले में सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक पुलिसकर्मी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं मामले में घोष पहले से न्यायिक हिरासत...
Advertisement

कोलकाता (एजेंसी)

चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले में सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक पुलिसकर्मी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं मामले में घोष पहले से न्यायिक हिरासत में है। इस बीच, राज्य सरकार और आंदोलनकारी चिकित्सकों के बीच गतिरोध बरकरार है। प्रदर्शनकारी डॉक्टर शनिवार रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करने उनके आवास के बाहर पहुंचे, लेकिन बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग पर अड़े रहे। एक आंदोलनकारी डॉक्टर ने कहा कि जब हम हस्ताक्षरित विवरण के साथ बातचीत के लिए सहमत हुए, तो हमें वहां से चले जाने को कहा गया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता जूनियर डॉक्टराें के धरनास्थल पर पहुंचीं। स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपसे मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि आपकी दीदी के तौर पर मिलने आई हूं। इस बीच, पॉप गायिका उषा उथुप ने आंदोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक वीडियो गीत जारी किया है। लगभग पांच मिनट का वीडियो गीत 'जागो रे... जागो मोहन प्यारे...' का ही संस्करण है, लेकिन यह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जारी आंदोलन के संदर्भ में है। उधर, बलात्कार और हत्या की शिकार प्रशिक्षु चिकित्सक की मां ने कहा, 'केवल यह कहने के बजाय कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे दंडित किया जाएगा, मुख्यमंत्री को अधिक स्पष्ट और सटीक होना चाहिए था। अपराध स्थल पर साक्ष्यों के नष्ट होने और केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को देखते हुए, हम उम्मीद कर रहे थे कि मुख्यमंत्री अधिक स्पष्टवादी होंगी।'

Advertisement

Advertisement
Show comments