मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोलकाता जूनियर डॉक्टर अब भूख हड़ताल पर

कोलकाता, 6 अक्तूबर (एजेंसी) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को शहर के...
फाइल फोटो
Advertisement

कोलकाता, 6 अक्तूबर (एजेंसी)

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को शहर के धर्मतला इलाके में आमरण अनशन जारी रखा। अनेक वरिष्ठ चिकित्सक भी उनकी भूख हड़ताल में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। मांगें पूरी करने की 24 घंटे की समय सीमा बीतने पर जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार रात से आमरण अनशन शुरू किया है। इससे पहले, वे कोलकाता पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शहर के मध्य में डोरीना क्रॉसिंग पर शुक्रवार को धरने पर बैठे थे। विरोध स्थल पर शाम को बड़ी संख्या में आम लोग और कुछ मशहूर हस्तियां मौजूद थीं।

Advertisement

बलात्कार मामलों में मीडिया ट्रायल रोका जाना चाहिए : ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रेप के मामलों में ‘मीडिया ट्रायल’ पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसे रोका जाना चाहिए क्योंकि इससे जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ममता ने पुलिस को निर्देश दिया कि 10 साल की बच्ची से कथित दुष्कर्म और हत्या मामले में पॉक्सो के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। इस बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों ने एक पुलिस चौकी फूंक दी थी।

Advertisement
Show comments