Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kolkata Doctor Case : कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को रॉय को गिरफ्तार किया था
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा)

Kolkata Doctor Case :

Advertisement

कोलकाता की एक अदालत ने आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया। इस जघन्य अपराध के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। मामले की सुनवाई कर रही सियालदह की अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने कहा कि वह इस मामले में सोमवार को सजा सुनाएंगे।

अपराध के 162 दिन बाद सुनाया गया फैसला

यह फैसला पिछले साल नवंबर में बंद कमरे में शुरू हुई सुनवाई के लगभग दो महीने बाद और नौ अगस्त 2024 को घटित इस जघन्य अपराध के 162 दिन बाद सुनाया गया। मामले की शुरुआत में जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को रॉय को गिरफ्तार किया था। इससे एक दिन पहले महिला चिकित्सक का शव अस्पताल के सेमिनार रूम में मिला था। उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 66 (मौत का कारण बनने के लिये सजा) और 103(1) (हत्या) के तहत आरोपित किया गया था। बीएनएस 103(1) के तहत कम से कम आजीवन कारावास और अधिकतम फांसी की सजा के प्रावधान हैं।

न्यायाधीश ने कहा कि रॉय को प्रशिक्षु चिकित्सक का यौन उत्पीड़न करने और उसकी गला घोंटकर हत्या करने का दोषी पाया गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके खिलाफ सभी आरोप साबित कर दिए हैं। दास ने दोषसिद्धि का आदेश सुनाते हुए कहा कि रॉय सुबह करीब 4 बजे अस्पताल में दाखिल हुआ। ड्यूटी पर मौजूद प्रशिक्षु चिकित्सक पर उस वक्त हमला किया, जब वह अस्पताल के सेमिनार रूम में सो रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘तुमने चिकित्सक पर यौन हमला किया।

तुमने उसका गला घोंटा और उसका चेहरा ढक दिया तथा इस हमले के कारण आखिरकार उसकी मौत हो गई।''न्यायाधीश ने कहा, ‘‘गवाहों के बयानों और इस मामले में पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर तुम्हारा अपराध साबित हो गया है। तुम्हें दोषी ठहराया जा रहा है।''न्यायाधीश ने कहा कि 160 से अधिक पृष्ठों का फैसला सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद पूरा हो जाएगा और इसमें शिकायतकर्ता, पीड़िता के पिता द्वारा उठाए गए कुछ सवालों का भी स्पष्ट रूप से जवाब दिया जाएगा।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अस्पताल के अधिकारियों की कुछ गतिविधियों की आलोचना की है, जो साक्ष्य में सामने आई हैं।''अभियोजन पक्ष का मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है। बयान सोमवार को दोपहर 12:30 बजे सुना जाएगा और उसके बाद सजा दी जाएगी। दोषसिद्धि का फैसला सुनाए जाने के वक्त रॉय ने दावा किया कि उसे फंसाया गया है। रॉय ने अपने बचाव में कहा, ‘‘मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं और अगर मैंने अपराध किया होता, तो वह टूट जाती।''

फैसले के बाद रॉय को कड़ी निगरानी में अदालत कक्ष से प्रेसीडेंसी सुधार गृह ले जाया गया और पुलिस ने वहां प्रतीक्षा कर रहे मीडियाकर्मियों को दोषी से किसी भी तरह की बातचीत करने से रोक दिया। मृत महिला चिकित्सक के माता-पिता ने आरोपी को दोषी करार दिए जाने के लिए न्यायाधीश को धन्यवाद दिया। मृत चिकित्सक के पिता ने कहा, ‘‘जो भरोसा हमने आप में जताया था, आपने उसका पूरा सम्मान किया है।''दरिंदगी की शिकार चिकित्सक की मां ने फैसले को स्वीकार तो किया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि न्याय पूरी तरह से नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘संजय दोषी है, यह मेडिकल साक्ष्यों से साबित हो चुका है।

वह सुनवाई के दौरान चुप रहा, जिससे मेरी बेटी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने में उसकी भूमिका साबित हुई। लेकिन, वह अकेला नहीं था। जिन अन्य लोगों को अभी गिरफ्तार किया जाना शेष है, उन्हें भी न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।'' हम आखिरी सांस तक न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Advertisement
×