KMP Expressway Accident: नूंह में दिवाली पर घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत
KMP Expressway Accident: नूंह जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना रोजका मेव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नलहड़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, यह KMP Expressway पर यह हादसा 18 और 19 अक्तूबर की दरम्यानी रात रोजका मेव थाना क्षेत्र में हुआ। तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: Haryana Accident : नूंह में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की दर्दनाक मौत; पंचायत समिति सदस्य गंभीर घायल
थाना रोजका मेव के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि केएमपी एक्सप्रेसवे हादसा (KMP Expressway accident) कंटेनर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था, जिसे बाद में सामान्य किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक दीपावली के अवसर पर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस इस केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे (KMP Expressway accident) को गंभीरता से लेकर हर पहलू से जांच कर रही है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।