ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Video: यूपी के बिजनौर में दो हिस्सों में बंटी किसान एक्सप्रेस, एक किलोमीटर के बाद चला पता

बिजनौर, 25 अगस्त (एजेंसी/ट्रिन्यू) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा होते-होते टला। बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं और पीछे रह गईं।...
किसान एक्सप्रेस के डिब्बे जो इंजन से अलग हुए। वीडियो ग्रैब
Advertisement

बिजनौर, 25 अगस्त (एजेंसी/ट्रिन्यू)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा होते-होते टला। बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं और पीछे रह गईं।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने पत्रकारों को बताया, 'सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं।'

उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, 'रेलवे अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।'

बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन के साथ 8 बोगियां आगे चली गईं, जबकि 13 डिब्बे पीछे छूट गए थे। इसका पता ड्राइवर को एक किलोमीटर आगे जाने के बाद लगा। गार्ड की सूचना पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकी। फिर रिवर्स लाकर पीछे छूटी बोगियों को जोड़ा गया।

 

Advertisement
Tags :
Bijnor Rail AccidentHindi NewsIndian RailwaysKisan ExpressRail AccidentRail Accident in Indiaकिसान एक्सप्रेसबिजनौर रेल हादसाभारत में रेल हादसाभारतीय रेलवेरेल दुर्घटनाहिंदी समाचार