Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 : केमिस्ट्री, कन्फ्यूजन और लगेगा कॉमेडी का तड़का, जानें कब रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म

फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि डोली उठी दुर्घटना घटी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इंस्टाग्राम फोटो।
Advertisement

भारतीय हास्य कलाकार कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को रिलीज होगी। शर्मा ने इसके रिलीज की तारीख की घोषणा की। अभिनेता-हास्य अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्टर साझा किया।

इसमें वह दूल्हे की पोशाक में दर्शकों की ओर देख रहे हैं। वहीं दुल्हन की पोशाक में अलग-अलग चार महिलाएं उन्हें उठा रही हैं। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि डोली उठी दुर्घटना घटी। शर्मा की पोस्ट में लिखा है कि दोगुने असमंजस और चार गुने मजे के लिए तैयार हो जाइए। किस-किस को-प्यार-करूं 2 फिल्म सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

Advertisement

किस किसको प्यार करूं 2 साल 2015 में आई कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है। इसमें शर्मा के साथ वरुण शर्मा, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, साई लोकुर और एली अवराम भी थे। पहली फिल्म में शर्मा ने कुमार शिव राम किशन की भूमिका निभाई थी।

उन्होंने चार महिलाओं से शादी की थी। अनुकल्प गोस्वामी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान हैं। फिल्म में हीरा वरीना, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, मनजोत सिंह और पारुल गुलाटी भी हैं।

Advertisement
×