Khemka Murder Encounter बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास एनकाउंटर में ढेर
ट्रिब्यून वेब डेस्क,
चंडीगढ़, 8 जुलाई
पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के एक आरोपी विकास उर्फ राजा को मंगलवार को पटना शहर के मालसलामी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। विकास पर अवैध हथियार बनाने और बेचने का भी आरोप था।
खेमका की हत्या शुक्रवार रात करीब 11:40 बजे उनके गांधी मैदान स्थित आवास के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने की थी। यह वारदात उनके उस बेटे की हत्या के सात साल बाद हुई, जिसे हाजीपुर में बदमाशों ने गोली मार दी थी।
हत्या के बाद से ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी। अब तक मुख्य शूटर उमेश राय सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि एनकाउंटर में मारा गया विकास घटना के वक्त उमेश के साथ मौजूद था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उमेश राय वही व्यक्ति है जिसने खेमका को गोली मारी। साथ ही, एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिस पर इस हत्या की सुपारी देने का संदेह है।
सत्ता तक पहुंच रखने वाले कारोबारी की हत्या से हलचल
खेमका का संबंध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बताया जा रहा है। उनकी हत्या के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक बुलाई और जांच जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।
अवैध हथियार कारोबार से भी जुड़ा था विकास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विकास उर्फ राजा अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री में संलिप्त था, और उस पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे।