खड़गे बोले- एक राष्ट्र, एक चुनाव व्यवहारिक नहीं, यह मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) One nation one election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है तथा भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय इसके ज़रिये असल मुद्दों से ध्यान...
Advertisement
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा)
One nation one election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है तथा भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय इसके ज़रिये असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।
Advertisement
उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव की व्यवस्था' चलने वाली नहीं है। खरगे ने संवाददाताओं से कहा, 'यह व्यवहारिक नहीं है, चलने वाला नहीं है... चुनाव के समय जब मुद्दे नहीं मिल रहे तो असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं।'
उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे को रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लागू करेगी।
Advertisement