Kharge Health : प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता, खड़गे के स्वास्थ्य के लिए मांगी दुआ
प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे से बात की, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
Advertisement
Kharge Health : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कांग्रेस अध्यक्ष का एक दिन पहले ऑपरेशन कर पेसमेकर लगाया था।
खड़गे (83) को मंगलवार को बेंगलुरु के एम.एस. रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उनकी सर्जरी हुई। उनके पुत्र प्रियंक खड़गे ने कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।
Advertisement
‘एक्स' पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘खड़गे जी से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके स्वस्थ्य रहने और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।''
Advertisement