खानपुर विधायक उमेश कुमार गिरफ्तार, समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया
देहरादून, 31 जनवरी (एस) खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को डोईवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। उमेश कुमार ने लक्सर में पंचायत की अपील की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया, लेकिन उनके सैकड़ों समर्थक...
Advertisement
देहरादून, 31 जनवरी (एस)
खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को डोईवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। उमेश कुमार ने लक्सर में पंचायत की अपील की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया, लेकिन उनके सैकड़ों समर्थक लक्सर की ओर रवाना हो गए थे। जैसे ही विधायक की गिरफ्तारी की सूचना उनके समर्थकों तक पहुंची, उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे क्षेत्र में अफ़रातफरी मच गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। उमेश कुमार ने इस मामले में महापंचायत बुलाई थी, हालांकि बाद में उन्होंने अपने समर्थकों से
Advertisement
खानपुर नहीं आने का अनुरोध किया। बावजूद इसके, हजारों की संख्या में समर्थक खानपुर पहुंच गए, जहां पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर पथराव किया गया। यह हमला खानपुर के गोवर्धनपुर क्षेत्र में हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
Advertisement