Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Khandwa Gangrape Case : खंडवा की बेटी के लिए आगे आए राहुल गांधी, परिजनों को दिया न्याय का भरोसा

परिवार के एक सदस्य से राहुल गांधी की फोन पर बात कराई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

खंडवा (मप्र), 28 मई (भाषा)

Khandwa Gangrape Case : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के खंडवा में पिछले दिनों हुए निर्मम हत्या और बलात्कार कांड की पीड़िता के परिजनों से बुधवार को बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Advertisement

आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया बुधवार को पीड़िता के घर पहुंचे और फिर उन्होंने परिवार के एक सदस्य से राहुल गांधी की फोन पर बात कराई। कांग्रेस की ओर से जारी किए गए बातचीत के इस वीडियो में राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने भूरिया से कहा कि वह पीड़ित परिवार का समर्थन करने के साथ ही यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि दोषियों को सजा मिले। बातचीत के दौरान पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने पूरी घटना की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर खालवा तहसील में दो लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद 45 वर्षीय एक आदिवासी महिला की मौत हो गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि आरोपियों ने बेहद क्रूरता से इस हत्या और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक महिला के दो बच्चे हैं और वह तथा आरोपी कोरकू आदिवासी समुदाय से हैं।

Advertisement
×