मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Khan Sir Marriage : सीमा पर तनाव, दिल में प्यार... जानें खान सर ने क्यों छुपाई अपनी शादी?

Khan Sir Marriage : सीमा पर तनाव, दिल में प्यार... जानें खान सर ने क्यों छुपाई अपनी शादी?
Advertisement

पटना, 27 मई (भाषा)

Khan Sir Marriage : इंटरनेट सनसनी और यूट्यूब पर अपनी कक्षाओं के जरिए तारीफ बटोरने वाले ‘खान सर' ने दावा किया है कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हुई अपनी शादी को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण गुप्त रखा।

Advertisement

उन्होंने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट करके अपनी शादी को लेकर यह दावा किया। पटना के शिक्षक पर आरोप है कि कुछ साल पहले ‘अग्निवीर योजना' के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन और हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों द्वारा किए गए आंदोलन के पीछे उनका हाथ था। वीडियो क्लिप में खान सर को अपनी कक्षा के छात्रों से कहते हुए देखा जा सकता है कि मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई, जब सैन्य संघर्ष चल रहा था, तब मैंने शादी कर ली।

वीडियो में इस खबर पर छात्रों को खुशी मानते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि खान सर को उन्हें शांत करने में काफी मुश्किल हो रही थी। उन्होंने कहा कि शुरू में मैं शादी टालकर सीमा पर दुश्मनों से लड़ने वाले सैनिकों की मदद करना चाहता था। लेकिन मेरे माता-पिता ने सब कुछ पहले से तय कर रखा था और वे परेशान थे। आखिरकार, मैंने बात मान ली।

मैंने पाकिस्तानियों को उनके अचानक हमले के लिए कोसा और शादी करने के लिए राजी हो गया, लेकिन इस शर्त पर कि किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। मेरा तर्क यह था कि मैं खुद के इस मुकाम का श्रेय अपने विद्यार्थियों को देता हूं। अगर कोई समारोह आयोजित किया जाना है, तो उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए। अब जब संघर्ष खत्म हो गया है, तो मैं आप सभी को दावत देने का वादा करता हूं।

Advertisement
Tags :
BiharDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyKhan SirKhan Sir MarriageKhan Sir Newslatest newsOP SindoorOperation SindoorPM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार