Khadi Festival खादी से आत्मनिर्भर भारत का सपना हो रहा साकार : अमित शाह
Khadi Festival महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (रोहतक) में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि खादी केवल कपड़ा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत खादी की पगड़ी पहनाकर किया।
अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान खादी को स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बनाया। लेकिन कांग्रेस सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते और प्रधानमंत्री बनने के बाद खादी को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया।
उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 33,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,70,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इसका सीधा लाभ लाखों बुनकरों और महिलाओं को मिला है।
रोजगार और सशक्तिकरण का जरिया
शाह ने कहा कि खादी से होने वाला मुनाफा सीधे कारीगरों की झोली में जाता है, जिससे ग्रामीण रोजगार को मजबूती मिलती है। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक खादी अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान दे।
नई सौगातें और योजनाएं
महोत्सव के दौरान 12 संसाधनों और 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी का वितरण किया गया। साथ ही, कॉटन संयंत्र, 40 नई आधुनिक आउटलेट्स और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन की इकाइयों का उद्घाटन किया गया। शाह ने कहा कि इन कदमों से खादी और स्वदेशी उत्पादों को नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में खादी और स्वदेशी आंदोलन नई गति पकड़ रहा है। राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 को ग्रामीणों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि अब खादी ‘लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में आगे बढ़ रही है। पंचकूला में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के नवनिर्मित कार्यालय और गोदाम के उद्घाटन से हरियाणा इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा।