ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Khabi Left America : वीजा खत्म तो घर वापसी... मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका को कहा टाटा बाय-बाय, अब शुरु होगा नया सफर

मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका छोड़ा
Advertisement

लास वेगास, 11 जून (एपी)

Khabi Left America : मशहूर ‘टिकटॉक' स्टार खाबी लेम को वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में रहने के आरोप में आव्रजन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अमेरिका छोड़ना पड़ा। सेनेगल मूल के इतालवी इन्फ्लुएंसर लेम का वास्तविक नाम सेरिंगे खबाने लेम है। उनके सोशल मीडिया पर लाखों ‘फॉलोअर' हैं।

Advertisement

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन ने लेम के अमेरिका से जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि लेम को शुक्रवार को हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था। उन्हें निर्वासन आदेश के बिना देश छोड़ने की अनुमति दी गई।

आईसीई प्रवक्ता ने कहा कि लेम 30 अप्रैल को अमेरिका पहुंचे और ‘‘अपने वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक रुके रहे।'' ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) ने लेम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूचीबद्ध ईमेल पते पर टिप्पणी के लिए एक संदेश भेजा था। उन्होंने अपनी हिरासत पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

उनकी हिरासत और स्वेच्छा से अमेरिका छोड़कर जाना ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन पर कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें लॉस एंजिलिस में छापेमारी की कार्रवाई भी शामिल हैं। पिछले महीने लेम न्यूयॉर्क सिटी में ‘मेट गाला' में शामिल हुए थे।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFamous TikTok starHindi NewsItalian influencer LameKhabi Lamelatest newsleft AmericaSeringe Khabane LameUS Immigrationदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News