Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kerala Rains : भारी मानसूनी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित, लोगों को सतर्क रहने की सलाह 

आईएमडी ने आठ जिलों में ‘रेड अलर्ट' जारी किया 
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
तिरुवनंतपुरम/त्रिशूर, 30 मई (भाषा)
Kerala Rains : केरल में शुक्रवार को मानसून की भारी बारिश के कारण व्यापक क्षति हुई और सामान्य जनजीवन बाधित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के आठ जिलों में ‘रेड अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी ने पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड में ‘रेड अलर्ट' व राज्य के शेष छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया।

मौसम विभाग ने इसके अलावा तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों में अपराह्न एक बजे से तीन घंटे के लिए अलर्ट की स्थिति को ‘ऑरेंज' से ‘रेड' कर दिया। राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश में व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। राजन ने त्रिशूर में कहा कि चूंकि अगले पांच दिनों तक केरल में पश्चिमी हवाएं चलने की उम्मीद है और भारी वर्षा की संभावना के कारण सभी को सावधानी बरतनी चाहिए।

Advertisement

अगर अगले पांच दिनों तक सभी सावधान रहते हैं तो किसी भी बड़े संकट से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों को अनावश्यक यात्राओं, खासकर पहाड़ी इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी और कहा कि खतरनाक जगहों पर रहने वालों को सुरक्षित स्थानों या राहत शिविरों में चले जाना चाहिए। राज्य में इस समय 66 शिविरों में 1,894 लोग रह रहे हैं।

करीब छह लाख लोगों के रहने के लिए कम से कम 4,000 शिविर तैयार हैं। लोगों को वहां (शिविर) जाने से परहेज नहीं करना चाहिए। मानसून के आगमन के बाद से भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य में सैकड़ों घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि आईएमडी के अनुसार, 30 मई से पांच जून तक के सप्ताह में राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है और इस अवधि में बारिश सामान्य से अधिक होगी।
Advertisement
×