मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kerala Rains : केरल में मूसलाधार बारिश से व्यापक नुकसान; IMD ने इन 8 जिलों में जारी किया ‘Red Alert'

निचले इलाकों और नदियों के निकटवर्ती इलाकों में जलभराव व बाढ़ की स्थिति
पीटीआई फोटो।
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 29 मई (भाषा)

Kerala Rains : केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से व्यापक नुकसान हुआ है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को राज्य के 8 जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी किया। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य में कई पेड़ उखड़ गए। निचले इलाकों और नदियों के निकटवर्ती इलाकों में जलभराव व बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वायनाड जैसे राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है।

Advertisement

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि भारी बारिश के कारण राज्य की विभिन्न नदियों मणिमाला, अचनकोविल, मीनाचिल, कोरापुझा और कबानी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। केएसडीएमए ने तटों के करीब रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आईएनसीओआईएस ने तटीय क्षेत्रों के मछुआरों और अन्य निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि शुक्रवार रात 8.30 बजे तक केरल के तटों पर 1.2 से 3.7 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

आईएनसीओआईएस ने शुक्रवार रात तक राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, एर्णाकुलम और त्रिशूर के तटीय क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट' और मलप्पुरम, कोझीकोड, कासरगोड और कन्नूर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। इसमें कहा गया है कि समुद्र में उथल-पुथल की आशंका है, इसलिए समुद्र में मछली पकड़ने तथा पर्यटन सहित सभी गतिविधियों से बचना चाहिए। इससे पहले आईएमडी ने पत्तनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में आज के लिए ‘रेड अलर्ट' तथा शेष छह जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया।

इसके अलावा तीन जिलों - इडुक्की, कन्नूर और कासरगोड में शुक्रवार के लिए भी ‘रेड अलर्ट' तथा शेष 11 जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। ‘रेड अलर्ट' का अभिप्राय है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक एवं मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट' का अर्थ है कि उक्त क्षेत्र में 24 घंटे की अवधि में 11 से 20 सेमी तक वर्षा हो सकती है। ‘येलो अलर्ट' का अभिप्राय है कि अधिसूचित क्षेत्र में छह से 11 सेमी बारिश हो सकती है। आईएमडी द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट' के मद्देनजर कन्नूर और कासरगोड जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

आईएमडी ने इससे पहले कहा था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने मजबूत निम्न दबाव के कारण राज्य के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिन तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। राज्य में मानसून ने निर्धारित समय से आठ दिन पहले 24 मई को दस्तक दी थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKerala RainKerala State Disaster Management Authoritylatest newsMeteorology Departmentrain in keralaRed Alert In Keralaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार