मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kerala Nurse Death Row : मौत से मिली मोहलत... यमन में भारतीय निमिषा प्रिया की फांसी टली, हत्या का लगा है आरोप

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टली
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)

Kerala Nurse Death Row : यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी यमनी अधिकारियों ने टाल दी है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय नर्स को बुधवार यानी कल फांसी दी जानी थी।

Advertisement

केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोडे की रहने वाली प्रिया को जुलाई 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या का दोषी पाया गया है। सूत्रों ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि यमन के स्थानीय अधिकारियों ने 16 जुलाई को होने वाली फांसी की सजा टाल दी है।

यमन की एक अदालत ने 2020 में उसे मौत की सजा सुनाई थी और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी थी। भारत की 38 वर्षीय नर्स अभी यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है, जो ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाला क्षेत्र है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKerala nurse death rowKerla Newslatest newsNimisha PriyaNimisha Priya execution postponedकेरल नर्स सजादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार