Kerala Crime News : शराब बनी नरसंहार... मां के हाथों जन्मा बेटा बना काल, नशे में बेरहमी से पीट-पीटकर ली जान
केरल: नशे में धुत व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर जान ली
Advertisement
तिरुवनंतपुरम, 21 मई (भाषा)
Kerala Crime News : दक्षिणी केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी 85 वर्षीय मां की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नेदुमनगड के समीप थेक्काडा निवासी ओमाना के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात हुई और आरोपी मणिकंदन घटना के समय कथित तौर पर नशे में था।
बताया जा रहा है कि उसने अपनी मां पर बेरहमी से हमला किया, उसे कुचला और गंभीर चोटें पहुंचाईं। ओमाना के शरीर की कई हड्डियां टूटी थीं और अस्पताल लाए जाने पर उसकी हालत गंभीर थी। वट्टाप्पारा थाने की पुलिस ने बताया कि मणिकंदन को हिरासत में ले लिया गया है।
Advertisement
×