मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kerala: थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में हैं नवजात शिशुओं के कंकाल

त्रिशूर (केरल), 29 जून (भाषा) Kerala News: केरल के त्रिशूर जिले में एक युवक रविवार तड़के नशे की हालत में थाने पहुंचा और दावा किया कि उसके बैग में दो नवजात शिशुओं के कंकाल हैं। पुलिस के अनुसार, युवक ने...
Advertisement

त्रिशूर (केरल), 29 जून (भाषा)

Kerala News: केरल के त्रिशूर जिले में एक युवक रविवार तड़के नशे की हालत में थाने पहुंचा और दावा किया कि उसके बैग में दो नवजात शिशुओं के कंकाल हैं। पुलिस के अनुसार, युवक ने पुडुक्कड़ थाने में अधिकारियों को बताया कि ये नवजात शिशु एक महिला के साथ उसके संबंधों से पैदा हुए थे।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक युवक ने दावा किया कि दोनों बच्चों की मौत अलग-अलग समय और स्थान पर हुई थी और उन्हें दफनाया गया था। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 26 वर्ष है, जबकि संबंधित महिला 21 वर्ष की है। दोनों अविवाहित हैं।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार तड़के करीब 12:30 बजे युवक थाने पहुंचा और कहा कि उसके बैग में दो नवजात बच्चों के अवशेष हैं।''

अधिकारी ने बताया, ‘‘युवक ने कहा कि एक बच्चे की मौत चार साल पहले और दूसरे की दो साल पहले हुई थी। हम उसके दावों की पुष्टि कर रहे हैं और फिलहाल इस मामले को संभावित हत्या मामले के रूप में देख रहे हैं।''

पुलिस अधिकारी के अनुसार, युवक द्वारा बताए गए दो दफन स्थलों एक सार्वजनिक श्मशान और दूसरा निजी भूमि का निरीक्षण किया जाएगा। जांच में फॉरेंसिक विशेषज्ञों और चिकित्सा दल की सहायता ली जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। अभी यह कहना संभव नहीं है कि यह हत्या का मामला है या नहीं। जांच जारी है।'' अधिकारी ने बताया कि चलाकुडी के उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम नवजात शिशुओं की पहचान और उनकी मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKerala newsnewborn baby skeletonskeleton in bagकेरल समाचारनवजात शिशु कंकालबैग में कंकालहिंदी समाचार