शादी के बंधन में बंधी केजरीवाल की बेटी
अदिति टंडन/ ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शुक्रवार को आईआईटी-दिल्ली के अपने सहपाठी रहे संभव जैन के साथ विवाह बंधन में बंध गयीं। लुटियंस दिल्ली में एक सादे समारोह में दोपहर में जयमाला हुई और शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास कपूरथला हाउस में रिसेप्शन हुई।
कपूरथला हाउस में आप के किसी वरिष्ठ नेता द्वारा आयोजित यह दूसरा हाई-प्रोफाइल निजी कार्यक्रम है। इससे पहले मई 2023 में आप सांसद राघव चड्ढा का अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ सगाई समारोह यहीं हुआ था।
ट्रिब्यून को मिली जानकारी के अनुसार, हर्षिता-संभव के विवाह के लिए लगभग 150 चुनिंदा निमंत्रण भेजे गये थे। गायक मीका ने प्रस्तुति दी। केजरीवाल और जैन, दोनों परिवार शाकाहारी हैं, इसलिए शादी में सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री गोपाल राय और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता आमंत्रित लोगों में शामिल थे। इनके अलावा दोनों पक्षों के परिवार और दोस्त शामिल हुए।
दूल्हे के पिता विशाल जैन एक ऑटो पार्ट निर्माता हैं और उनका एक बड़ा बिजनेस नेटवर्क है। वहीं, संभव अपना टेक स्टार्टअप चलाते हैं, जबकि हर्षिता एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती हैं। शुक्रवार के कार्यक्रम से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए। लुटियंस दिल्ली के एक बड़े होटल में सगाई हुई। बुधवार को मेहंदी की रस्म थी, जिसे दुल्हन और दूल्हे के परिवारों ने अलग-अलग आयोजित किया। तीनों फंक्शन में शामिल हुए एक परिवार ने कहा, सभी कार्यक्रमों में मेन्यू शाकाहारी था।