केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, अरबपतियों का ऋण माफ करने पर रोक के लिए बने कानून
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा)
Loan waiver of billionaires: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि अरबपतियों को दिए गए कर्ज को माफ करने पर रोक लगाने के लिए देशव्यापी कानून बनाया जाए।
केजरीवाल ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हजारों करोड़ रुपये के कॉरपोरेट ऋण माफ करके अमीरों को तरजीह दे रही है।
एक बार फिर केजरीवाल जी ने उठाई Middle Class वर्ग के लिए आवाज़👇
👉BJP की केंद्र सरकार पूंजीपतियों के कर्ज़ माफ़ करने की जगह Middle Class और किसानों का कर्ज़ माफ़ करे
👉पूंजीपतियों का कर्ज़ माफ करना बंद किया तो Income Tax Half, खाने की चीज़ों पर GST माफ, Taxable Income की Limit… pic.twitter.com/wbFIWaEPNk
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 28, 2025
उन्होंने दावा किया कि इस तरह के चलन से आम नागरिकों पर अत्यधिक करों का बोझ पड़ता है जबकि अमीरों को फायदा होता है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘आम लोग अपनी आधी तनख्वाह कर के रूप में दे रहे हैं, जबकि अमीरों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार आम नागरिकों के गृह ऋण, कार ऋण या अन्य वित्तीय बोझ क्यों माफ नहीं करती?''
उन्होंने कहा कि अगर अरबपतियों का कर्ज माफ करना बंद कर दिया जाए तो सरकार आयकर और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरें आधी करने, कर योग्य आय सीमा को दोगुना करने और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त करने में सक्षम हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत बड़ा घोटाला है और इसे खत्म करने का समय आ गया है।''
दिल्ली विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होने हैं और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। ‘आप' लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। उसने 2020 में पिछले विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की थी।