ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से इस्तीफा दिया, आतिशी ने नयी सरकार का दावा किया पेश

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) Delhi CM Atishi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच, मुख्यमंत्री नामित हुईं आतिशी ने उपराज्यपाल सक्सेना के साथ बैठक में दिल्ली में नयी...
उपराज्यपाल कार्यालय जाते अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी। एएनआई
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा)

Delhi CM Atishi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच, मुख्यमंत्री नामित हुईं आतिशी ने उपराज्यपाल सक्सेना के साथ बैठक में दिल्ली में नयी सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया।

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल मंगलवार दोपहर को अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचे।

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी भी उनके साथ थीं, जिन्हें आज दिन में विधायक दल की बैठक में केजरीवाल का उत्तराधिकारी चुना गया। केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी।

उन्होंने तब कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र' देगी। बताया जा रहा है कि आगामी 26 एवं 27 तारीख को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा जिसमें आतिशी सरकार बहुमत साबित करेगी। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

Advertisement
Tags :
Arvind KejriwalAtishiDelhi CM Atishi:Delhi New CMHindi NewsIndia women CMअरविंद केजरीवालआतिशीदिल्ली नई सीएमदिल्ली सीएम आतिशीभारत महिला सीएमहिंदी समाचार