Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केजरीवाल ने Middle Class पर किया फोकस, कई वादों के साथ सात सूत्री ‘घोषणापत्र' जारी

Needs of middle class: कहा- मिडिल क्लास के लोग ‘‘कर आतंकवाद'' के शिकार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा)

Needs of middle class: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को देश के मध्यम वर्ग के लिए सात सूत्री ‘‘घोषणापत्र'' जारी करते हुए कहा कि उन्हें लगातार सरकारों द्वारा नजरअंदाज किया गया है और वे ‘‘कर आतंकवाद'' के शिकार हैं।

Advertisement

उन्होंने बुधवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि मध्यम वर्ग भारतीय अर्थव्यवस्था की असली महाशक्ति है, लेकिन लंबे समय से इसे नजरअंदाज किया गया है और केवल कर संग्रह के लिए इसका शोषण किया गया है।

केजरीवाल ने मध्यम वर्ग की चिंताओं को दूर करने के उद्देश्य से सात सूत्री चार्टर की घोषणा की। उनकी मांगों में शिक्षा बजट को मौजूदा दो प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करना और निजी स्कूलों की फीस की सीमा तय करना शामिल है।

यह भी पढ़ें: Historical Love Story : वो खूबसूरत रानी, जिन्होंने प्यार के लिए अपने ही पिता से की बगावत, सोने की मूर्ति को पहनाई थी वरमाला 

उन्होंने सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के वास्ते उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी और छात्रवृत्ति का भी प्रस्ताव रखा।

स्वास्थ्य सेवा खर्च को जीडीपी का 10% तक बढ़ाने का सुझाव

आप प्रमुख ने स्वास्थ्य सेवा खर्च में वृद्धि की आवश्यकता पर बल दिया और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर हटाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा खर्च को जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें: Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी मौतें, बद्दल गांव सील, कंटेनमेंट जोन घोषित 

आयकर छूट सीमा बढ़ाने की मांग

केजरीवाल ने मध्यम वर्ग पर भारी वित्तीय बोझ का हवाला देते हुए आयकर छूट सीमा को सात लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की भी मांग की। उनकी मांगों में एक और मांग आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) हटाने की थी, जिसके बारे में केजरीवाल ने तर्क दिया कि इससे मध्यम वर्ग के परिवारों पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Delhi elections: प्रवेश वर्मा के बयान पर कंग की टिप्पणी, कहा- यह पंजाबियों का अपमान 

अधिक मजबूत सेवानिवृत्ति योजनाओं की भी वकालत

उन्होंने निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा सहित अधिक मजबूत सेवानिवृत्ति योजनाओं की भी वकालत की।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन के किराए पर 50 प्रतिशत की छूट को फिर से शुरू करने का आग्रह

इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन के किराए पर 50 प्रतिशत की छूट को फिर से शुरू करने का आग्रह किया, जिसे हाल के वर्षों में बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से राजनीतिक दलों ने मध्यम वर्ग को ‘‘मानसिक रूप से दास'' बना दिया है।

आप के सांसद आगामी संसदीय सत्रों में मध्यम वर्ग की आवाज उठाएंगे

उन्होंने मध्यम वर्ग से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक चर्चा का केंद्र बनाने का संकल्प जताते हुए कहा कि आप के सांसद आगामी संसदीय सत्रों में मध्यम वर्ग की आवाज उठाएंगे। यह घोषणा पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से कुछ हफ्ते पहले की गई है।

विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने 2020 में दिल्ली 70 विधानसभा सीट में से 62 पर जीत दर्ज की थी और उसका लक्ष्य लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए इस चुनाव में जीत दर्ज करना है।

Advertisement
×