ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केजरीवाल और मान ने युवाओं को नशे के खिलाफ दिलाई शपथ

लुधियाना से जागरूकता अभियान की शुरुआत
लुधियाना में नशे के खिलाफ शपथ लेते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया आदि। -अश्विनी धीमान
Advertisement

वीरेन्द्र प्रमोद/ निस

लुधियाना, 2 अप्रैल

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री मान ने इस अवसर पर कहा कि यह नशे के खिलाफ निर्णायक जंग है और हम पूरे राज्य से इस अभिशाप को खत्म करने का संकल्प लेते हैं। सीएम ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार चुपचाप

नहीं बैठेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशों की सप्लाई लाइन तोड़ दी है और बड़े मगरमच्छों को सलाखों के पीछे धकेल दिया गया है। नशा तस्करों द्वारा गैर-कानूनी तरीकों से बनाई गई संपत्तियों को पहली बार ढहाया या जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जंग को जन आंदोलन में बदला जाएगा। उन्होंने हर पंजाबवासी से इस जंग में सिपाही बनने की अपील की। मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं से संबंधित कोई भी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 9779100200 पर साझा करने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों की खराब कार्यप्रणाली के कारण राज्य में नशे की समस्या बहुत गंभीर हो गयी है।

राज्यपाल आज शुरू करेंगे पदयात्रा

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया बृहस्पतिवार को नशे के खिलाफ करतारपुर साहिब कॉरिडोर के पास से पदयात्रा शुरू करेंगे। इसका समापन 8 अप्रैल को अमृतसर के जलियांवाला बाग में होगा। कटारिया इन छह दिनों के दौरान गुरदासपुर और अमृतसर के गांवों से गुजरेंगे।

Advertisement