Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा मार्ग काकड़ागाड़ के पास बारिश से बाधित, रूट डायवर्ट
चंडीगढ़, 12 जून (वेब डेस्क)
Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग काकड़ागाड़ के पास बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने के चलते केदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों की सुरक्षा और सुचारु आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सोनप्रयाग की ओर जाने वाले यातायात को बांसवाड़ा, पस्ता बैंड होते हुए लमगौंडी तिराहा (गुप्तकाशी) की ओर डायवर्ट किया गया है।
बारिश के चलते उत्पन्न हालातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जनपद मुख्यालय से लेकर सोनप्रयाग तक स्वयं यात्रा मार्ग और यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं फील्ड में रहकर यातायात नियंत्रण एवं डायवर्जन कार्रवाई की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें।