ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kedarnath Yatra 2025 : केदारनाथ मंदिर के पीछे तेज संगीत पर नाचते हुए हो-हल्ला कर रहे थे युवक, FIR दर्ज

केदारनाथ मंदिर की पवित्रता भंग करने के आरोप में युवकों के खिलाफ एक्शन
Advertisement

देहरादून, 6 मई (भाषा)

तेज संगीत पर नाचने और हो-हल्ला करके केदारनाथ धाम की पवित्रता भंग करने के आरोप में युवकों के एक समूह के विरूद्ध मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली द्वारा इस संबंध में सोनप्रयाग पुलिस कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (धार्मिक व पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत अज्ञात युवकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

तहरीर में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर सोमवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में तेज संगीत पर नाचते हुए हो-हल्ला कर रहे हैं। विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया गया है और नियमों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यह वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है और इस कारण वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न करें। पुलिस ने दावा किया कि यह वीडियो दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले का है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKedarnath YatraKedarnath Yatra 2025Kedarnath Yatra Newslatest newsRudraprayag Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार