Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kedarnath Helicopter Crash : हेलीकॉप्टर त्रासदी पर गरमाई सियासत; सरकार की लचर नीति पर कांग्रेस का तीखा वार, कहा - ‘सरकारी सुस्ती ने ली जानें’

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे के लिए सरकार की 'लचर और लापरवाह' हवाई सेवा नियमावली जिम्मेदार -कांग्रेस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

देहरादून, 15 जून (भाषा)

Kedarnath Helicopter Crash : कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने रविवार को केदारनाथ के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना को 'अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा कि इसके लिए राज्य सरकार की लचर और लापरवाह हवाई सेवा नियमावली जिम्मेदार है। यहां जारी एक बयान में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हुए अभी एक माह और कुछ दिन ही हुए हैं लेकिन पांच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

Advertisement

केदारनाथ के पास गौरीकुंड के जंगलों में रविवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उसमें सवार पांच श्रद्धालुओं समेत सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा, “आज हुई दुर्घटना में लोगों की जान जाने की खबर है जो अत्यंत दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए पूरी तरह से उत्तराखंड की भाजपा सरकार की लचर व लापरवाह हवाई सेवा नियमावली जिम्मेदार है।”

धस्माना ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी ने राज्य सरकार से प्रदेश में हवाई यातायात नियंत्रण नियमावली को कड़ाई से लागू करने की मांग की थी और इस बात पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई थी कि पैसा कमाने की आपाधापी में हेली कंपनियां नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं और यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुबह खराब मौसम के बावजूद हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और पांच मिनट में वह जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार, दो अन्य हेलीकॉप्टर भी उसी जगह से उड़े मगर इस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वे वापस लौट आए।

धस्माना ने आरोप लगाया कि हेली सेवाओं के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए जा रहे आदेश हेली कंपनियों के लिए मात्र बंदर घुड़की साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की चेतावनी के दो दिन बाद खराब मौसम में हेलीकॉप्टरों को उड़ाया जाना यही साबित कर रहा है कि हेली कंपनियां पैसा कमाने के लिए कोई भी जोखिम उठने को तैयार हैं।”

कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से मांग की कि वह प्रदेश में सख्ती से एटीसी नियमावली को लागू करवाए व यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टरों में सफाई ऑडिट व उनके अन्य सुरक्षा मानकों को भी सख्ती से लागू किया जाए।

Advertisement
×