मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू) Kedarnath Helicopter Crash:  श्री केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एम्स ऋषिकेश से मेडिकल इमरजेंसी के लिए आए हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थिति...
वीडियोग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)

Kedarnath Helicopter Crash:  श्री केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एम्स ऋषिकेश से मेडिकल इमरजेंसी के लिए आए हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थिति बन गई। हेलीकॉप्टर की टेल (पूंछ) टूट जाने के चलते यह हादसा हुआ। राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Advertisement

यह हेलीकॉप्टर एक महिला श्रद्धालु को एयर रेस्क्यू करने के लिए संजीवनी हेली एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत केदारनाथ पहुंचा था। लैंडिंग के समय तकनीकी दिक्कत के चलते पायलट ने स्थिति को समय रहते भांप लिया और मुख्य हेलीपैड से पहले ही एक सुरक्षित समतल स्थान पर आपातकालीन लैंडिंग कर दी।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए एक्स  पर लिखा, "पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा! संजीवनी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें एआईआईएमएस ऋषिकेश से आई मेडिकल टीम (डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ) भी मौजूद थी। सभी सुरक्षित हैं।"

इस घटना की तकनीकी जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जाएगी। प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। चारधाम यात्रा के बीच हुई इस घटना ने एक बार फिर हवाई सेवाओं की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि पायलट की तत्परता ने संभावित जान-माल की हानि को टाल दिया।

Advertisement
Tags :
DGCA CharDhamYatra2025EmergencyLandingHeliRescueKedarnath Helicopter CrashKedarnathYatraSanjeevaniHeliकेदारनाथकेदारनाथ हेलीकाप्टर क्रैशहिंदी समाचार