Kedarnath Dham Yatra : केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी... अब फ्री मिलेगा वाईफाई, परिवार संग कर सकेंगे वीडियो कॉल
देहरादून (उत्तराखंड), 3 मई (भाषा)
Kedarnath Dham Yatra : केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों को इस हिमालयी मंदिर और उसके आसपास मुफ्त, हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। सफल परीक्षण के बाद शनिवार को यह सुविधा शुरू की गई।
मुख्य विकास अधिकारी (रुद्रप्रयाग) जी एस खाती ने बताया कि तीर्थयात्री अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कराकर और ‘वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी)' सृजित कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वाईफाई सुविधा का लाभ 30 मिनट तक उठाया जा सकता है।
चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील रुद्रप्रयाग जिले ने पहले ही अपना ‘वायरलेस इंट्रानेट सिस्टम' - जिला आपदा संसाधन नेटवर्क स्थापित कर लिया है। इसी जिले में मंदिर स्थित है।
खाती ने कहा कि यह प्रणाली न केवल आपदाओं या आपात स्थितियों के दौरान भी लगातार काम करती है, बल्कि इसमें मोबाइल डेटा, ‘वॉयस कॉलिंग' और उच्च गुणवत्ता वाली सीसीटीवी दृश्य क्षमताएं भी हैं। जुलाई 2024 के केदारनाथ ‘ट्रैक रूट' आपदा के दौरान, जब अन्य मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से काम करना बंद कर चुके थे, तब यह प्रणाली यात्रियों, मजदूरों और बचाव दलों के लिए जीवन रेखा बन गई।
गौरतलब है कि इस नेटवर्क का उपयोग करके फंसे हुए तीर्थयात्री अपने परिवारों से संपर्क कर पाये। इससे राहत और बचाव अभियान में भी मदद मिली।