Kedarnath Accident : प्राकृतिक आपदा का कहर, केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन की चपेट में आकर 2 श्रद्धालुओं की मौत
रुद्रप्रयाग, 18 जून (भाषा)
Kedarnath Yatra Accident : उत्तराखंड में केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी बरसाती नाले के पास बुधवार को भूस्खलन होने से उसकी चपेट में आए दो पालकी मजदूरों की मौत हो गई। वहीं गुजरात के एक तीर्थयात्री समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार सुबह करीब 11 बजे बरसाती नाले के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा व पत्थर आने के कारण पैदल रास्ते से गुजर रहा एक तीर्थयात्री और चार पालकी मजदूर इसकी चपेट में आकर नीचे खाई में गिर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व जिला आपदा प्रबंधन बल की टीम ने हादसे का शिकार हुए लोगों को निकाला।
दो पालकी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो पालकी मजदूर व एक तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर के डोडा निवासी नितिन कुमार सिंह व चंद्रशेखर के रूप में हुई है। घायलों की पहचान डोडा निवासी संदीप कुमार, नितिन मन्हास और गुजरात के भावनगर निवासी तीर्थयात्री आकाश चितरीय के रूप में हुई है।
इस बीच, पुलिस की मौजूदगी में यात्रियों का आवागमन कराया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु नियमित रूप से मौसम की जानकारी लेते रहें। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें। श्रद्धालुओं से पर्वतीय भागों में अत्यधिक सावधानी बरतने एवं किसी भी आपात स्थिति में निकटतम सहायता केंद्र या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करने की अपील की गई है।