ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kedarnath Accident : केदारनाथ में टला बड़ा हादसा, हाईवे पर करवाई गई यात्रियों से भरे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में राजमार्ग पर उतारा गया, सभी यात्री सुरक्षित
Advertisement

रुद्रप्रयाग, 7 जून (भाषा)

Kedarnath Accident : उत्तराखंड के केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को शनिवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीर्थयात्री और पायलट सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में सिरसी के निकट राजमार्ग पर उतारना पड़ा।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि केस्ट्रेल एविएशन का हेलीकॉप्टर राजमार्ग के बीच में खड़ा है और यह रिहायशी इमारतों के बहुत करीब था तथा उसके ‘टेल रोटर' से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह लोग सवार थे और वे बाल-बाल बच गए।

उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस घटना से केदारनाथ मंदिर के लिए हेली शटल सेवा प्रभावित नहीं हुई है। हेलीकॉप्टर को राजमार्ग से हटाने के प्रयास जारी हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newshelicopter emergencyHindi NewsKedarnathKedarnath Accidentlatest newsRudraprayagUttarakhandदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार